सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के हिन्दी भवन द्वारा आयोजीत "हिन्दी आलोचना : इतिहास और सिद्धांत" विषय पर आयोजीत राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के सम्माननीय कुलगुरु प्रो। गीरीशभाई भीमाणीजी के करकमलों से आज हुआ।
सम्माननीय कुलगुरु प्रो। गीरीशभाई भीमाणीजीने इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभीको मार्गदर्शित किया।
इस अवसर पर सिन्डीकेट सभ्य और विनयन विद्याशाखा के डीनश्री डॉ। प्रवीणसिंह चौहान, हिन्दी भवन के अध्यक्ष डॉ। बी.के. कलासवा, भवन के प्राध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।