आज गुरुपुर्णीमा के पावन अवसर पर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुलपतिश्री डो. नीतिन पेथानी एवम उपकुलपतिश्री डो. विजय देशानीजीने माता सरस्वतीजी की वंदना कर विश्वविद्यालय के प्रथम कुलगुरु आदरणीयश्री पूज्य डोलरराय मांकड की प्रतिमा को पुष्पांजली अर्पित करके छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं दी।
ईस अवसर पर सिन्डकेट सदस्यश्री डो। गीरीशभाई भीमानी, डो। प्रफुल्लाबेन रावल, भवनों के अध्यक्ष, कर्मचारीगण एवम छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।